शामली, नवम्बर 12 -- थाना भवन नगर के नेशनल हाईवे पर खड़ी एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल के पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। कार के पास हाईवे किनारे रखी लड़कियों में भी आग लग गई। जिसे पानी डालकर बुझाया गया। पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। थाना भवन नगर के मोहल्ला छिपीयान निवासी एडवोकेट अमित जैन पुत्र पवन जैन बुधवार की प्रातः घर से अपनी फ्रॉन्ज कार लेकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित राव सालिम के आवास पर पहुंचे। पास ही खाली जंगह में कार को खड़ी कर अमित जैन राव सालिम के आवास पर चले गए। कुछ ही पल के बाद कार से धुआं निकलता देख लोगों ने कार स्वामी को कार में आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परन्तु तब तक कार में आगे के हिस्से मे...