शामली, नवम्बर 24 -- जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सचिन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक खेल स्पर्धा थानाभवन का आयोजन 24 एवं 25 नवम्बर को सेंट स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल, जलालाबाद में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिन्टन, कुश्ती सहित विभिन्न खेलों में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिन्होंने युवा साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। जिन खिलाड़ियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...