शामली, जून 18 -- थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित 33 केवी बिजली घर में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग आदि के लिए सरकारी उपक्रम टीसीआर कंपनी द्वारा वर्कशॉप खोली गई है। ट्रांसफार्मर वर्कशॉप से रिपेयरिंग से बनने वाला कचरा, गंदा पानी और तेल नालो में बहाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्कशॉप से निकलने वाला गंदा कचरा और काले रंग का तेल सीधे नालों में डाला जा रहा है, जिससे नाले जाम हो गए हैं और गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा गया । गंदगी की वजह से आसपास के मोहल्लों में दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इस संबंध में जब जूनियर इंजीनियर फुरका...