शामली, मई 4 -- संयुक्त किसान संघर्ष समिति, थानाभवन के पदाधिकारियों ने शनिवार को एडीएम को ज्ञापन देकर समझोते के अनुसार किसानों का बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। शनिवार को कलक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि गत 7 अप्रैल बजाज शुगर मिल थानाभवन व संयुक्त संघर्ष किसान समिति थानाभवन का भुगतान को लेकर एक समझौता हुआ था। जिसकी प्रथम किस्त 40 करोड रूपये गन्ना किसानो के खाते में पहुँचने के बाद धरना समाप्त हुआ था। समझौते के अनुसार दूसरी किस्त 45 करोड रूपये 30 अप्रैल तक किसानो के खाते में देने का लिखित करार हुआ था। जबकि बजाज शुगर मिल थानाभवन द्वारा 28 अप्रैल को मात्र 18 करोड रूपये ही द्वितीय किस्त के रूप में किसानो के खाते पहुंचे हैं। जिसमें करार के अनुसार 27 करोड रूपये जोकि 30 तक दिये जाने थे, नहीं दिये गये हैं। ज...