शामली, जून 21 -- थानाभवन नगर पंचायत में ईओ और नगर पंचायत अध्यक्षा के बीच अनियमित्ताओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप से विवाद गहराता जा रहा है। ईओ ने जहां नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आदि में निर्वाचित महिला को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जबकि महिला सदस्यों के परिवार के सदस्यों अथवा प्रतिनिधि को प्रतिबंधित कर दिया है वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा ने इस का पलटवार जवाब देते हुए ईओ को नोटिस जारी किया है। साथ ही कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। नगर पंचायत अध्यक्षा मुशायदा के अनुसार शासनादेश संख्या 2403/9-4-2024 का हवाला देकर ईओ जितेंद्र राणा को नगर पंचायत थानाभवन में ही निवास करने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए नियमों में सुधार के निर्देश दिए। उनका कहना है कि ईओ ने स्वंय में सुधार करने की बजाय, अध्यक्षा के पति प...