शामली, जून 26 -- थानाभवन क्षेत्र में बुधवार अलसूबह से हुई वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली है, क्योंकि इस वर्षा ने गन्ना व धान की फसल को संजीवनी देने का कार्य किया है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय हुई वर्षा धान की रोपाई व गन्ने की वृद्धि के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। पर्याप्त नमी मिलने से खेतों की सिंचाई पर किसानों का खर्च भी घटेगा। स्थानीय किसान विजयपाल, रमेश व कंवलजीत ने बताया कि पानी की कमी के कारण फसल मुरझाने लगी थी, लेकिन समय पर बारिश हो जाने से अब फसल की हालत सुधर जाएगी। किसानों को उम्मीद है कि यदि आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो इस वर्ष अच्छी उपज प्राप्त होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...