शामली, अगस्त 18 -- विधान सभा सत्र के दौरान जनपद के विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार एवं विधायक अशरफ अली अपने क्षेत्र के विकास के लिए एवं नव निर्माण की योजनाओं के लिए विभागीय मंत्रियों, प्रमुख सचिवों से मुलाकात की। उन्होने मुख्य कार्यों में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन अंडरपास के लिए धनराशि 4.24 करोड़ की स्वीकृति, आबादी क्षेत्र में निर्मित सीसी, इंटरलॉकिग कार्य, नव निर्माण कार्यों में जलालपुर से सिक्का, हाथी करोदा से तलवा माजरा, सिलावर से धनेना, पेलखा आदि सड़के के कार्य की मांग की। इसके अलावा उन्होने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव से भी मुलाकात की। उन्होने ग्राम गोहरनी में नाले की पटरी को बाईपास के रूप में विकसित कराने की मांग की। जिसकी लंबाई 310 मीटर एव चौड़ाई 3.75 मीटर होगी। जिससे ग्रा...