शामली, अक्टूबर 25 -- जिले की तीनों चीनी मिलों में गन्ना भुगतान व्यवस्था और आगामी पेराई सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता के मामले में शामली शुगर मिल सबसे आगे रही है। यही कारण है कि इस बार ऊन और थानाभवन शुगर मिल के तौल केंद्र घटाकर शामली शुगर मिल को पांच नए गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। गत पेराई सत्र का गन्ना भुगतान जहां शामली शुगर मिल ने पूर्ण कर लिया है, वहीं ऊन शुगर मिल पर 37.71 करोड़ रुपये और थानाभवन शुगर मिल पर 79 करोड़ रुपये का बकाया अब भी शेष है। बकाया भुगतान को लेकर किसानों में नाराजगी भी बनी हुई है। दूसरी ओर, शामली मिल ने पूर्व वर्षों का रुका भुगतान भी निपटा दिया है, जिससे किसानों का भरोसा बढ़ा है। आगामी पेराई सत्र नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। इसी के तहत तीनों शुगर मि...