शामली, सितम्बर 12 -- नगर का प्रसिद्ध मेला गुगाल के शुभारम्भ के लिए आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा, शिक्षा और सड़क विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता को सही मायनों में स्वतंत्रता और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। विशिष्ट अतिथि नरेश टिकैत ने कहा कि ऐसे मेले हमारी प्राचीन संस्कृति, आस्था और लोक परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करते हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, अध्यक्ष पति राव जमशेद, सोहनवीर ठाकुर, सत्येंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह जिला महामंत्री भाजपा, मेला समिति के अध्यक्ष म...