हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि पुलिस कस्टडी में करीब दो महीने पूर्व हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृत व्यक्ति के पुत्र के फर्द बयान पर कोर्ट में परिवारवाद दायर किया है। मृत व्यक्ति के पुत्र ने कोर्ट में 1801/ 25 परिवारवाद दायर किया है। जिसमें गंगाब्रिज थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सह केस अनुसंधान कर्ता श्रवण कुमार साहू, कटहरा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दीपक कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य 10 पुलिसकर्मियों पर परिवारवाद दायर किया गया है। इस मामले में कोर्ट ने परिवारवाद दायर करते हुए मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर 25 को होनी है। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी को पत्र भेजकर एक माह के अंदर निष्पक्ष जांचकर रिपोर्ट कोर्ट को सुपुर्द करने का आदेश दिया है। मृतक के पुत्र न...