मोतिहारी, मई 13 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने की घोड़ासहन थाने के पहली घटना को लेकर एक महिला सहित 11 नामजद व 30-40 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अवर निरीक्षक राजेन्द्र पासवान द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है,अनुसंधानकत्र्ता के रूप में वे कांड संख्या 145/25 के जांच में मधुबनी ग्राम में गये आये थे। उनके थाना वापस आने के बाद 40-50 आदमी थाना पहुंच गये तथा उन्हें बुलाये। वे इस केस के बारे में जानकारी दे ही रहे थे कि जियालाल ठाकुर नामक व्यक्ति जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनाप शनाप बोलने लगा और उनके गले में गमछा लपेट कर खींचने लगा। उसके नर्दिेश पर उसके साथ आये लोगों ने ईंट,पत्थर व मुक्के से हमला कर दिये। इस हमले में थ...