टिहरी, सितम्बर 14 -- लम्बगांव की नव निर्वाचित व्यापार मंडल कार्यकारिणी और व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार के नेतृत्व में लम्बगांव थाना में जाकर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रौतेला से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर व्यापारियों ने थानाध्यक्ष से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लम्बगांव में व्यापारी सभी के सहयोग से कार्य करेंगे। व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गई। अध्यक्ष राजीव पंवार ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया की क्षेत्र में जगह-जगह बिना परमिशन के घूम रहे फेरी वालों को पकड़ कर नियमानुसार कार्यवाही करें। बाजार में जाम की समस्या खत्म करने के लिए होमगार्ड, कांस्टेबल के साथ-साथ प्रत्येक दिन सब इंस्पेक्टर को भी दिन भर जाम की रेख-देख के लिए बाजार में नियुक्त किया जाए, साथ ही बाजार में खड़े आवश्यक...