देवरिया, मई 30 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद भाजपा मंडल अध्यक्ष की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने रामपुर कारखाना में तैनात इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के रामपुर कारखाना मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय ने जिले के प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र दिया है। प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह को दिए शिकायती पत्र में इंस्पेक्टर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि रामपुर कारखाना थाने में तैनात इंस्पेक्टर का आचरण एवं कार्यशैली से आए दिन कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। उनका कार्य व्यवहार ठीक नहीं है। आम लोगों के प्रति भी इनकी रवैया ठीक नहीं है। जिससे समाज में पुलिस के प्रति उदासीनता एवं अविश्वास उत्पन्न हो रहा है । ऐसे इंस्पेक्टर के रहने से यहां कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को ठेस पहुंच...