सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- 22 जून की रात हरिद्वार वर्मा पर हुआ था जानलेवा हमला गोसाईगंज,संवाददाता जानलेवा हमले के पीड़ित व्यक्ति ने गोसाईगंज थानाध्यक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि थानाध्यक्ष ने आरोपी को निर्दोष बताया और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई है,और मामले की जांच अन्य किसी थाने से करवाने की मांग की है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र पिपरा निवासी हरिद्वार वर्मा की पिपरा चौराहा अहिरन पुरवा के पास किराने की दुकान है। बाइस जून की देर शाम बाइक सवार छह आरोपितों ने चाकू और लाठी डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया था। जिसमें हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दौलतपुर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ किसना मिश्रा को जेल भेज दिया था। हरिद्वार ...