बेगुसराय, फरवरी 24 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। पुलिस सुरक्षा सप्ताह के मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने स्कूली बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। थानाध्यक्ष ने सोमवार को किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के बच्चों को साइबर अपराध से बचने की नसीहत दी। उन्होंने बच्चों को मोबाइल नहीं चलाने की सीख दी। बिहार के नशाबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने अभिभावकों को नशापान नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात बच्चों से कही। बच्चों को साफ सफाई पर ध्यान देने एवं अपने पास परोस को साफ रखने की सलाह भी दी। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार समेत कई शिक्षकों ने भी बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने की नसीहत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...