किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने रविवार को सदर थाने में कांडों की समीक्षा की।करीब चार घंटे तक बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।समीक्षा बैठक में केस का रिव्यू किया गया।जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया।इस पर अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय में केसों का निष्पादन करें।केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन को गंभीरता से लें।केस के निष्पादन को गंभीरता से लेंगे तभी समय पर निष्पादन हो सकेगा। यह भी निर्देश दिया गया की अनुसंधान के दौरान स्थल भी अवश्य जाए।जिससे बेहतर तरीके से अनुसंधान हो सके।समीक्ष...