हरदोई, दिसम्बर 24 -- सुरसा। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत नेवादा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। रात्रि चौपाल में थानाध्यक्ष ने अपराधों से बचाव, आपसी सौहार्द बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा पुलिस की आपात सेवाओं की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि रात्रि के समय किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। समाजसेवी प्रेमनारायण यादव ने कहा कि रात्रि चौपाल जैसे कार्यक्रमों से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है।

हि...