भागलपुर, मई 23 -- सुल्तानगंज में सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष काफी गंभीर दिख रहे हैं। थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व से की गई व्यवस्था की जानकारी ली। जहां जो कमी दिखी, उसे दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि आमजन का सहयोग मिले तो अपराधों को रोकना और भी आसान होगा। बैठक के दौरान उन्होंने बैंक में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक कमी को दुरूस्त करने को कहा। बैठक में आए बैंक प्रबंधकों ने पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...