जहानाबाद, सितम्बर 28 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र के दर्जनों पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के कलेर, राजपुरा, बेलावं, सहित दर्जनो ग्राम में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर पूजा स्थलों एवं पंडालों का जायजा लिया गया। इस दरमयान पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई व्यवस्था सहित अन्य बातों पर पूजा कमेटी के लोगों से बात की गई। उन्होंने बताया कि पूजा कमिटी को थाना का नंबर उपलब्ध कराया गया एवं पूजा कमेटी के लोगों का भी नंबर थाना में रखा गया है। इसका मकसद यह है कि पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...