बहराइच, मई 16 -- फखरपुर। थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि 12 दिन पहले भिलोरा काजी निवासिनी एक महिला के पति की लंबी बीमारी के बाद मलखान की मौत हो गई थी। इसके 12 दिन बाद करंट लगने से बड़े बेटे अमरदीप की भी मौत हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्होंने पीड़िता के घर पहुंच कर 21 हजार रुपए निजी रूप से सहायता राशि प्रदान की। प्रधान रितेश वर्मा ने बताया कि महिला के पास घर नहीं है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास भी नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...