आरा, फरवरी 23 -- बिहिया। निज संवाददाता तीयर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने एवं शराबबंदी की कड़ाई से पालन करने को लेकर विमर्श किया गया। इस दौरान पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पैक्सों के अध्यक्षों के साथ थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अमन चैन के लिए क्राइम कंट्रोल करने पर बल देते हुए लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानी एवं इसकी सफलता के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए भी लोगों का सहयोग मांगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने और क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार बिहिया। तीयर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेतमपुर ...