बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- थानाध्यक्ष ने की पहल तो प्रेमी युगल की मंदिर में कराई गई शादी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी गांव में प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों के लोग हिंसक संघर्ष पर उतारू हो गये। हालांकि, थानाध्यक्ष आयुष कुमार की सूझबूझ से सिर्फ संघर्ष ही नहीं रुका बल्कि, दोनों परिवारों की रजामंदी से बालिग प्रेमी युगल की शादी भी करा दी गयी। गांव के दुर्गा मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी करंडे थाना क्षेत्र के करंडे गांव का पवन कुमार तो प्रेमिका सिरारी गांव की रिमझिम कुमारी है। प्रेमी की बहन की शादी सिरारी गांव में है और प्रेमिका भी दूर की रिश्तेदार है। आने - जाने के क्रम में दोनों का प्रेम प्रसंग हुआ। इसी बीच शनिवार की सुबह प्रेमी युगल ने गुपचुप ...