चम्पावत, मार्च 4 -- बनबसा। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कोरंगा ने आगामी होली और ईद के त्यौहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाने मद्देनजर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया।बैठक में व्यापार संघ, टैक्सी टुक-टुक के पदाधिकारी, होटल ऐसोसिएशन, नगर पंचायत के वार्ड मैम्बर, ग्राम सभा के प्रधानों ने प्रतिभाग किया। बैठक में थानाध्यक्ष कोरंगा ने उपस्थित जनसमुदाय व प्रतिनिधियो से आगामी त्यौहार होली व ईद को को शांति पूर्वक मनाने को कहा। वहीं क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये तथा साईबर क्राइम , यातायत के नियमों, महिला सम्बन्धी अपराध,उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति एप्प, डॉयल 112 व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व हानियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, महामंत्री अभिषेक गोयल, ललित वर्मा,सकील मंसरी, ...