आगरा, मई 1 -- किशोरी के अपहरण एवं दुराचार के मामले में पद के दुरुपयोग एवं कर्तव्यहीनता का आरोप थानाध्यक्ष खेरागढ़, एसआई समेत सात पर लगा है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सोनिका चौधरी ने थानाध्यक्ष खेरागढ़ इंद्रजीत सिंह, एसआई इब्राहीम खान एवं हरेंद्र सिंह समेत सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा विवेचना कराए जाने के पुलिस आयुक्त को आदेश दिए। वादी ने अधिवक्ता रमेश चंद्रा के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि उसकी 16 एवं 13 वर्षीया पुत्रियां तीन फरवरी 2025 की सुबह घर से बाजार गई थी। देर तक वापस नहीं आने पर संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लगा। पांच फरवरी को खेरागढ़-कागारौल चौराहे पर घबराई हुई हालत में वादी को उसकी छोटी पुत्री मिली। उसने बताया कि बाजार जाने के दौरान रास्ते में अरबाज, अलीम एवं दो अज्ञात...