श्रावस्ती, सितम्बर 3 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने मंगलवार को लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान मल्हीपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने एसपी से शिकायत की कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में सुलह के बाद भी साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर एसपी ने मल्हीपुर थानाध्यक्ष को आरोपी के विरद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इसी तरह सिरसिया निवासी शाहिद हुसैन पुत्र ताहिर अली व अन्य दो लोगों ने शिकायत की कि बेलहरी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर फ्राड कर पांच से छह लाख रुपये ठग लिए और फरार है। एसपी ने सिरसिया थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देशित किया। कुल 16 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...