बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 5, सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार मे रविवार को स्थानांतरित थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय को सम्मान समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। बता दें कि, निवर्तमान थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय का तबादला सासाराम हो गया है। स्थानांतरित थाना प्रभारी को लोगों द्वारा बुके व उपहार देकर विदाई दी गई। सम्मान समारोह में एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ लोकेन्द्र यादव, सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निवर्तमान थानाध्यक्ष एक कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार पदाधिकारी हैं। जमीन विवाद सुलझाने मे इनका योगदान सराहनीय रहा। जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने में कमलजी शत-प्रतिशत सफल रहे। डुमरी मुखिया प्रेमसागर कुंवर ने कहा की निवर्तमान थानाध्यक्ष पाण्डेयजी सुलझे हु...