पूर्णिया, जून 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा अनुमंडल में विधि व्यवस्था की समीक्षा एवं नए सिरे से संधारण को लेकर के सभी 10 थानाध्यक्ष के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने अपने कार्यालय वेश्म में बैठक की। इस संबंध में एसडीओ अनुपम ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष के साथ थाना के क्षेत्र वाइज विधि व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष से क्षेत्र में गड़बड़ी पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। साथ ही थानाध्यक्ष से पिछले एक-दो साल में क्षेत्र में हुई किसी कि भी गड़बड़ी के संबंध में भी जानकारी ली गई। बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया हैं। इस दौरान उन्होंने बकरीद को लेकर ससमय थाना में शांति समिति की बैठक करने कहा गया। साथ ही उन्ह...