जौनपुर, जुलाई 18 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास केराकत मार्ग पर गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब अचानक एक पेड़ थानाध्यक्ष के वाहन पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि पुलिस के जवान उस समय वाहन से बाहर होकर पहले से सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाने में लगे हुए थे। रात करीब एक बजे प्रभारी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे। तभी जौनपुर केराकत मार्ग पर प्रसाद तिराहे के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वाहन एक पेड़ के पास खड़ी करके गिरे पेड़ को हटवाने के लिए उतरे ही थे। तभी अचानक एक दूसरा पेड़ उनके सरकारी वाहन पर गिर पड़ा। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...