आजमगढ़, अक्टूबर 31 -- बरदह (आजमगढ़)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बरदह थाने से निकली एकता परेड के माध्यम से लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सुबह आठ बजे बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में'रन फॉर यूनिटी' में थाने के सभी स्टाफ ने बरदह बह्मबाबा मंदिर से 500 मीटर की दौड़ लगाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को और मजबूत करना था। थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर नए कानूनों के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र को एकजुट करने में अमूल्य है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की। एकता दिवस कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की गई, ताकि सभी मिलकर एकता और भाईचारे का ...