रुद्रपुर, जून 15 -- -प्रस्तावित सड़क लोकार्पण कार्यक्रम के विरोध करने की सूचना पर पुलिस ने व्यापारी नेता को बुलाया था थाने -पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने व्यापारी नेता को छोड़ने की मांग को लेकर थाने में दिया धरना रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में विधायक के प्रस्तावित सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में विरोध करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने व्यापारी नेता को ट्रांजिट कैंप थाने में बुलाकर बैठा लिया। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल थाने पहुंचे और व्यापारी नेता को छोड़ने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष के ऑफिस में बैठकर धरना देने लगे। करीब एक घंटे बाद पुलिस के व्यापारी नेता को छोड़ने पर ठुकराल धरने से उठे। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम छह बजे विधायक शिव अरोरा का दो करोड़ की लागत से बनने वाली ट्रांजिट कैंप शिव नगर से झील मुख्य मार्ग ...