बेगुसराय, अगस्त 7 -- छौड़ाही, निज संवाददाता।राज्य के सरकारी सेवा में एक दिन सभी सरकारी कर्मियों का स्थांतरण व पदस्थापन निश्चित है। हमारे 10 माह के कार्यकाल में थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों का मुझे पूरा स्नेह मिला। जिनसे मिले जोश से क्षेत्र में बेहतर फ्रेंडली पुलिसिंग करने में हमें निरंतर सहयोग मिला। उक्त बाते छौड़ाही थाना से स्थांनांतरित थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने गुरूवार को थाना परिसर में आयोजित अपने विदाई सह सम्मान समारोह में कही। इस दौरान समारोहपूर्वक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी सुबह से इसकी तैयारी में जुटे थे। कार्यक्रम के शुरूआत होने पर सिक्किम के राज्यपाल से पुरस्कृत गायक दीपक कुमार ने विदाई गीत गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया,तत्पश्चात बीडीओ रामपुकार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि य...