औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी का तबादला होने के बाद शनिवार को थाना परिसर में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की। समारोह में उपस्थित पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने थानाध्यक्ष रहते हुए बेहतर पुलिसिंग की और लोगों का विश्वास जीता। उनकी कार्यशैली और व्यवहार ने पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत किया।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, सपना कुमारी, शिवानी कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि वे अपनी नई जिम्मेदारी में भी उत्कृष्ट योगदान देंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...