छपरा, फरवरी 15 -- सभी थानेदार एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित करे पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची तैयार करेंगे पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें क्राइम मीटिंग छपरा हमारे संवाददाता। जिले के सभी थानाध्यक्ष आपराधिक हॉटस्पॉट वाली जगहों को चिन्हित कर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करें। जिले के सभी थानेदार एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित करेंगे। पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें । थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची तैयार करेंगे । कले...