आगरा, अप्रैल 24 -- हत्या, आपराधिक षड़यंत्र आदि के मुकदमे में कोर्ट द्वारा पारित आदेश का अनुपालन न करना थानाध्यक्ष अछनेरा को भारी पड़ गया। अपर जिला जज महेश चंद्र वर्मा ने थानाध्यक्ष अछनेरा को तलब कर स्पष्टीकरण के आदेश दिए। अदालत ने गवाह डॉक्टर दीपाली पाठक को भी तीन मई को पेश कराने के थानाध्यक्ष को आदेश दिए। अदालत में हत्या का मुकदमा थाना अछनेरा का आरोपी मुकेश, दिनेश उर्फ धन्नी एवं राकेश के विरुद्ध लंबित है। उक्त मामले में डॉक्टर दीपाली पाठक गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो रही हैं। अदालत ने उनके विरुद्ध जमानती वारंट जारी कर अदालत में हाजिर कराने के थानाध्यक्ष अछनेरा को आदेश दिए थे। थानाध्यक्ष ने गवाह पर आदेश की तामील न करा आख्या प्रस्तुत की कि पुलिसकर्मी की ड्यूटी गैर जनपद में लगने के कारण गवाह पर तामील नहीं कराई जा सकी। अदालत ने थानाध्यक्ष के...