सीतामढ़ी, नवम्बर 17 -- पुपरी। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोष्ठी में एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों के समक्ष उनके साथ थाना क्षेत्र की मासिक अपराध की समीक्षा की। उन्होंने बारी-बारी से प्रत्येक थाने में दर्ज मामलों की स्थिति, लंबित कांडों की संख्या और केस प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं और क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, शराब एवं नशीली पदार्थों की तस्करी पर...