गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। आगामी 13 दिसंबर को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में जिले के थानाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के चिन्हित वादों में तैयार नोटिस के तामिला प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया। इसके अलावा लोक अदालत के बारे में अपने अपने क्षेत्रों में आम जनता के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...