बागेश्वर, जून 13 -- गरुड़। थाकला के ग्रामीणों ने वरिष्ठ साहित्यकारों, बुजुर्गों समेत अनेक समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट व मोहन जोशी समेत अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। थाकला में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी जगदीश तेवाड़ी ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दिया जाना चाहिए। इससे उनका उत्साह बढ़ता है, साथ ही एक नई प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने बुजर्गों का सम्मान नहीं करता है, वह कभी आगे नहीं बढ़ता है। इस मौके पर समाजसेवी प्रेमा बहिन, पत्रकार चंद्रशेखर बड़सीला, ज्योतिषाचार्य घनानंद कांडपाल, प्रसिद्ध भजन गायक रमेश चंद्र जोशी कान्हा गुरु, तबला वादक भुवन जोशी समेत गांव के अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। यहां सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्र...