सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- शोहरतगढ़। बढ़नी क्षेत्र के धनौरा मुस्तहकम गांव में शनिवार को कार्बन किसान कनेक्ट योजना के अंतर्गत पीएएनआई संस्था ने शिविर लगाकर किसानों को जागरूक किया। संस्था के एरिया कोर्डिनेटर धनंजय यादव ने बताया कि इस तराई क्षेत्र की मिट्टी काफी उपजाऊ है। किसान अगर थाई अमरूद के पौधे लगाकर बागवानी करें तो इससे अच्छी आमदनी होगी और आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रजाति के अमरूद के पौधे लगाने से कम समय में अधिक उत्पादन के साथ इसका फल काफी पौष्टिक होता है। इसका उत्पादन अन्य की प्रजाति की अपेक्षा अधिक होता है। इस अवसर पर पूजा यादव, अनिता शर्मा, श्वेता शुक्ला, नंदनी, कमरूद्दीन, गुलाम, वारिश अली, रामकिशोर चौधरी, सुमिरन, गुरुदयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...