लखनऊ, मई 6 -- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से थाईलैण्ड की फ्लाइट लेने आए यात्री को इमिग्रेशन अधिकारियों ने चेकिंग के लिए रोका। टूरिस्ट वीजा पर थाईलैण्ड जा रहे यात्री के पासपोर्ट में गड़बड़ी मिली। छानबीन में पता चला कि आरोपित पहले भी टूरिस्ट वीजा पर थाईलैण्ड जा चुका है। जहां टूरिस्ट वीजा पर पहुंचने के बाद नौकरी कर रहा था। पकड़े जाने पर थाईलैण्ड की अदालत ने आरोपित के पासपोर्ट को ब्लैकलिस्ट करते हुए डिपोर्ट किया था। रिटर्न टिकट-होटल बुकिंग नहीं होने पर हुआ संदेह इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति के मुताबिक गोरखपुर बड़हलगंज लखनौरी निवासी कमलेश कुमार (39) सोमवार को लखनऊ से डोंगमुयंग (ओल्ड बैंकाक) की फ्लाइट पकड़ने के लिए आया था। एयरपोर्ट डिपार्चर विंग काउंटर नम्बर-19 इमिग्रेशन अधिकारी उपेंद्र तिवारी ने चेकिंग की। पता चला कि कमलेश टूरिस्ट वीजा पर थाईलैण्ड ज...