नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में दो भारतीय नागरिकों को शक के आधार पर रोककर जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से करीब साढ़े पांच किलो हरे रंग के मादक पदार्थ बरामद हुआ। बाद में जिसकी पुष्टि गांजा/मारिजुआना के रूप में हुई। इसके बाद अधिकारियों ने पहले उन्हें हिरासत में लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से बरामद नशीले पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत करीब 5.6 करोड़ रुपए है। राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों शख्स 12 सितंबर को बैंकॉक से फ्लाइट नंबर AI-2335 के जरिए IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचे थे। शक के आधार पर अधिकारियों ने जब उनके सामान की तलाशी ली तो उनके सामान में ग्रे कलर की 5 पॉलिथीन रखी मिलीं, जिनके अंदर ...