नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- मुंबई में कस्टम विभाग ने गुरुवार को बैंकॉक से आए एक शख्स के पास से 2 सिलवरी गिबन यानी लंगूर जब्त किए हैं। इनमें से एक लंगूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि खास सूचना के आधार पर बुधवार को इस यात्री को पकड़ा गया। यात्री को कस्टम्स एक्ट और वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने एक बयान में बताया, "बैगेज की जांच के दौरान ट्रॉली बैग के अंदर एक टोकरी में छिपाकर रखे गए दो गिबन मिले। इनमें से एक की उम्र दो महीने और दूसरे की चार महीने थी।"बता दें कि सिलवरी गिबन इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पाए जाते हैं और इन्हें IUCN की 'एंडेंजर्ड' सूची में रखा है और जंगली इलाकों में इनकी संख्या 2,500 से भी कम रह गई है। यह भी पढ़ें- दुबई से बोतल के ढक्कन में लाखों का सोना छुपा लाया भारतीय यात्री, Video य...