मैनपुरी, अप्रैल 19 -- थाईलैंड में बैंकॉक की अमोरनमुट ने जसराजपुर पहुंचकर गज स्तंभ की पूजा-अर्चना की। शनिवार को थाई सरकार में उच्च अधिकारी पद पर नियुक्त अमोरनमुट बुद्ध गया, सारनाथ, कौशांबी के बाद संकिसा के दर्शन के लिए अपनी मित्र नयूरी एवं भिक्षु बुबा बैंक के साथ जसराजपुर पहुंची। उन्होंने वाईबीएस स्थित गज स्तंभ का दर्शन कर धर्म बिहार में पूजा वंदना की। प्राचीन बौद्ध स्तूप संख्या में जाकर स्तूप वंदना करने के बाद क्षेत्रीय भंते लोगों को प्रणाम कर दान किया तथा वहां ध्यान साधना की। उन्होंने वाईबीएस अकादमी के छात्रों के साथ भारत एवं थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंध एवं धार्मिक संबंधों की जानकारी देते हुए भारतवर्ष को अपना गुरु देश बताया। कहा कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में थाई लोग भारत की मिट्टी का स्पर्श करने के लिए इसलिए आते हैं क्योंकि इस मिट्टी ...