प्रयागराज, फरवरी 1 -- न्यू कैंट के अकबर रोड निवासी ऋतु कालरा ने टूर कंपनी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें बताया कि टूर कंपनी संचालक अखिलेश सिंह ने थाईलैंड ट्रिप के नाम पर 95 हजार रुपये से अधिक हड़प लिए है। आरोप है कि फोन के माध्यम से थाईलैंड जाने पर होटल बुकिंग से लेकर टैक्सी समेत अन्य सुविधाओं नाम पर रुपये का भुगतान किया था। लेकिन जब अपनी बेटी के साथ थाईलैंड पहुंची तो एयरपोर्ट पर घंटे इंतजार के बाद भी टैक्सी नहीं आई। जब खुद टैक्सी कर होटल पहुंचे तो वहां पता चला की हमारे नाम का होटल में कोई कमरा ही नहीं बुक है। इधर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...