वडोदरा, सितम्बर 18 -- गुजरात के वडोदरा के एक दंपति का दिल टूट चुका है। उनका 28 साल का बेटा तुषार पिछले पांच महीनों से लापता है। माता-पिता को शक है कि उनका बेटा थाईलैंड में कुछ एजेंटों के चंगुल में फंस गया है। एजेंट्स ने उसे बंधक बना लिया है और उससे जबरन काम करवाया जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना की जांच अब वडोदरा क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है।सपनों की तलाश में निकला था तुषार नगरभाई रणपारा और उनकी पत्नी रीता ने कुछ दिन पहले वडोदरा के समा पुलिस स्टेशन में एक आवेदन देकर अपने बेटे की खोजबीन की गुहार लगाई। उनके मुताबिक, तुषार अप्रैल 2024 में नौकरी की तलाश में दो स्थानीय इमिग्रेशन एजेंटों की मदद से दुबई गया था। वहां से उसे सितंबर 2024 में एक दुबई बेस्ड एजेंट अभिषेक कुमार ने थाईलैंड भेज दिया। लेकिन इसके बाद तुषार का परिवार से संपर्क ट...