हाथरस, दिसम्बर 9 -- थाईलैंड में नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर स्लेबरी में धकेले दो भाई थाईलैंड में नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर स्लेबरी में धकेले दो भाई - कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी दो भाइयों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर मुंबई के व्यक्ति ने साइबर स्लेवरी में धकेला - शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। थाईलैंड में नौकरी लगवाने के नाम पर सादाबाद क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों को साइबर स्लेबरी में धकेल दिया गया। मुंबई के व्यक्ति ने अपना शिकार बनाया और रुपए ऐंठे। किसी तरह से अपने घर लौटे युवक की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढउमराव निवासी समीर अली की जुलाई 2025 में प्रमोद कुमार यादव पुत्र बुद्ध यादव निवा...