जमशेदपुर, जुलाई 22 -- मानगो की रहने वाली स्नेहा कुमारी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित 12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश और झारखंड का नाम रोशन किया है। 16 से 19 जुलाई तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्नेहा ने स्ट्रेंथलिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने करीब 100 किलोग्राम वजन उठाकर निर्णायकों और दर्शकों को चौंका दिया। सोमवार को जमशेदपुर लौटने पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्नेहा का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने स्टेशन परिसर को देशभक्ति और नारी शक्ति के नारों से गुंजायमान कर दिया। उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया ग...