मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गांव नंगलाताशी निवासी रॉकी चौधरी ने थाईलैंड में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। शुक्रवार को घर आने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका सम्मान किया। सभी ने उन्हें बधाई दी। रॉकी चौधरी पुत्र लोकेंद्र चौधरी बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं। 2023 मे वह स्पोर्ट्स कोटे से सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में वह गौतमबुद्ध नगर में तैनात हैं। रॉकी ने बताया कि बैंकॉक में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इससे पहले वह तीन बार इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेल चुके हैं। कई बार नेशनल गेम्स भी खेल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...