नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- थाईलैंड जाने का सपना हर किसी का होता है और यहां पर घूमने के लिए भी काफी कुछ है भी। थाईलैंड ट्रिप प्लान कर रहे लोग अक्सर इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि फुकेट जाएं या फिर बैंकॉक, क्या ज्यादा अच्छा है। अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं और ये सवाल मन में है, तो हम प्रॉब्लम सॉल्व कर दे रहे हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है और वहां का सबसे बड़ा द्वीप और पर्यटन स्थल है फुकेट। आप दोनों में से कोई भी जगह घूमने जा सकते हैं, बस आप फैमिली के साथ जा रहे हैं या पार्टनर संग इस हिसाब से जगह के बारे में अच्छे से समझ लें। चलिए आपको दोनों जगहों के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।बैंकॉक बैंकॉक थाईलैंड की राजधानी है, जो काफी बड़ा शहर और सुंदर है। यहां पर आपको ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चीजें देखने को मिलेंगी। यहां पर खासतौर पर बीच, ...