भभुआ, अप्रैल 4 -- कोलकाता के कारीगर फूल व मालाओं से मंदिर को दे रहे आकर्षक लुक शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि की तैयारी में जुटी धार्मिक न्यास समिति (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र में मां मुंडेश्वरी का दरबार विदेशी फूलों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम गुरुवार की शाम तक पूरा हो जाएगा। माता रानी के दरबार को सजाने के लिए कोलकाता से कारीगर आए हैं, जो मंदिर को सजा रहे हैं। तोरण द्वार की भी तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी मां मुंडेश्वरी न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैंकॉक से बनारस एयरपोर्ट पर फूलों को उतारा गया। वहां से निजी वाहन से फूलों को मुंडेश्वरी लाया गया। पूछने पर उन्होंने बताया कि सजावट सामग्री का प्रबंध मां के एक भक्त व समिति की ओर से किया गया है। भक्त ने अपना नाम गोपनीय...