किशनगंज, जून 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के अंगीभूत मात्स्यिकी महाविद्यालय में शनिवार को थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खाद्य प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन सीफूड साइंस एंड इनोवेशन, प्रिंस ऑफ सोंगक्ला विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. सुट्टावट बेंजाकुल का महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी. पी. सैनी द्वारा पुष्पगुच्छ, मिथिला शॉल, पाग एवं मधुबनी पेंटिंग भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सैनी के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। अपने स्वागत भाषण में डॉ. सैनी ने प्रो. बेंजाकुल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके नाम 1000 से अधिक शोध पत्र एवं 48,0...